UP Election 2022 । योगी के तमंचावादी आरोप पर अखिलेश का पलटवार, कहा- बाबा सरकार में है महामाफ़िया राज

Akhilesh yadav
अंकित सिंह । Feb 1 2022 3:45PM

अखिलेश पर भाजपा लगातार कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है। योगी आदित्यनाथ लगातार समाजवादी पार्टी को तमंचावादी कह रहे हैं। आज ही योगी आदित्यनाथ में समाजवादी पार्टी की नई परिभाषा देते हुए कहा कि लाल टोपी का मतलब दंगा,लालटोपी का मतलब हिस्ट्रीशीटर, लाल टोपी का मतलब किसानों के ट्यूबवेल से पंप चोरी करना है।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी प्रचार अपने चरम पर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अखिलेश यादव पर कानून व्यवस्था को लेकर हमला करते हैं। इन सब के बीच आज अखिलेश यादव ने भी योगी आदित्यनाथ पर पलटवार किया है। अपने ट्वीट के जरिए योगी आदित्यनाथ पर पलटवार करते हुए अखिलेश ने लिखा कि बाबा सरकार में ‘महामाफ़िया राज’ है। लखीमपुर के किसानों की हत्या,हाथरस की बेटी के साथ हुई अमानवीयता,गोरखपुर हत्याकांड, इनामी अपराधी का खेलना सरेआम, फ़रार पुलिस कप्तान व अन्य जघन्य कांड जनता भूल नहीं सकती…झूठ बोलने की भी एक हद होती है! भाजपा में जो जितना बड़ा उतना बड़ा उसका झूठ।

आपको बता दें कि अखिलेश पर भाजपा लगातार कानून व्यवस्था को लेकर हमलावर है। योगी आदित्यनाथ लगातार समाजवादी पार्टी को तमंचावादी कह रहे हैं। आज ही योगी आदित्यनाथ में समाजवादी पार्टी की नई परिभाषा देते हुए कहा कि लाल टोपी का मतलब दंगा,लालटोपी का मतलब हिस्ट्रीशीटर, लाल टोपी का मतलब किसानों के ट्यूबवेल से पंप चोरी करना है। इससे पहले अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर अपराधियों को टिकट देने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी रह गई है। भाजपा के नेता उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर अपराधियों, माफिया और गुंडों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हैं। 

इसे भी पढ़ें: Budget 2022 । भाजपा ने बजट को बताया दूरदर्शी, कहा- यह भारत की अर्थव्यवस्था का स्केल बदलने वाला साबित होगा

यादव ने भाजपा पर पलटवार करते हुए ट़्वीट किया, ‘‘बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की ब्रेकिंग न्‍यूज : भाजपा के आपराधिक छवि के प्रत्याशियों का शतक पूरा होने में बस एक की कमी...अब तक आपराधिक छवि के 99 उम्मीदवारों को टिकट दे (भाजपा) चुकी है।’’ उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख पर अपराधियों, गुंडों, माफिया को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए शनिवार को ट़वीट किया था, ‘‘चोला समाजवादी + सोच ‘दंगावादी’ + सपने ‘परिवारवादी’= तमंचावादी’’। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़