हरियाणा में इनेलो के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगा अकाली दल
[email protected] । Oct 3 2019 10:01AM
2014 के विधानसभा चुनाव भी अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन में लड़े थे। बाद में 2017 में सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर दोनों के संबंध टूट गये।
चंडीगढ़। हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन नहीं हो पाने के बाद शिरोमणि अकाली दल ने बुधवार को यहां घोषणा की कि राज्य विधानसभा चुनाव इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के साथ गठजोड़ करके लड़े जाएंगे। केंद्र में सत्तारूढ़ राजग में सहयोगी अकाली दल ने राज्य में तब भाजपासे संबंध तोड़ लिये जब कलांवली से उसके एक मात्र विधायक बलकौर सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया।
S. Badal disclosed that party patron S. Parkash Singh Badal & INLD supremo Ch Om Parkash Chautala would accompany two SAD candidates for filing of nomination papers for assembly constituencies of #Kalanwali & #Ratia tomorrow.
— Shiromani Akali Dal (@Akali_Dal_) October 2, 2019
2014 के विधानसभा चुनाव भी अकाली दल ने इनेलो के साथ गठबंधन में लड़े थे। बाद में 2017 में सतलुज-यमुना लिंक नहर के मुद्दे पर दोनों के संबंध टूट गये।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़