लखीमपुर हिंसाः केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा की बढ़ी मुश्किलें, घर पर लगा नोटिस, बेटे आशीष को क्राइम ब्रांच ने किया तलब
नोटिस के मुताबिक लखीमपुर पुलिस ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तलब किया है। क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह उन्हें 10:00 बजे तक जांच के लिए बुलाया है।
लखीमपुर हिंसा को लेकर अब पुलिसिया कार्रवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से लखीमपुर हिंसा मामले में उत्तर प्रदेश सरकार से विस्तृत रिपोर्ट मांगे जाने के बाद पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है। पुलिस ने आज 2 लोगों को गिरफ़्तार में लेकर विस्तृत पूछताछ की है। दो लोगों में आशीष पांडे और लव कुश शामिल है जबकि मुख्य आरोपी बनाए गए केंद्रीय मंत्री अजय मिश्र टेनी अब भी पुलिस की पकड़ से दूर है। सवाल यह भी है कि जो आशीष मिश्रा कल तक मीडिया को लगातार इंटरव्यू दे रहा था वह आखिर अब फरार क्यों है? इन सबके बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के घर के बाहर नोटिस चस्पा कर दिया गया है।
नोटिस के मुताबिक लखीमपुर पुलिस ने गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को तलब किया है। क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार सुबह उन्हें 10:00 बजे तक जांच के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि 5 अक्टूबर तक आशीष मिश्रा अपने घर पर था। लेकिन अब वह फरार हो गया है। हिरासत में लिए गए आशीष पांडे और लव कुश से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। घटनास्थल से जो कारतूस बरामद किया गया है उसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा चुका है।Uttar Pradesh Police pastes notice outside the residence of Union Minister Ajay Kumar Mishra in Lakhimpur Kheri, asking his son Ashish Mishra to appear before it on Oct 8 in connection with the violence pic.twitter.com/HR7sm1b2K7
— ANI UP (@ANINewsUP) October 7, 2021
इसे भी पढ़ें: लखीमपुर हिंसा मामला: पुलिस की कार्रवाई, आशीष पांडे और लव कुश को हिरासत में लिया गया
आईजी लक्ष्मी ने क्या कहा
लखीमपुर खीरी कांड में मुख्य अभियुक्त और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है। लखनऊ जोन के पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। उन्होंने बताया कि अगर आशीष पूछताछ के लिए नहीं आते हैं तो इसके लिए विधिक प्रक्रिया अपनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इस दौरान लखनऊ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक एस एन साबत ने पुलिस लाइन का दौरा किया। आशीष पिछली तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत के मामले के मुख्य अभियुक्त हैं। पुलिस महानिदेशक लक्ष्मी सिंह ने बताया कि वारदात में मारे गए तीन अन्य लोगों की भूमिका के बारे में पहले कुछ भी स्पष्ट नहीं हो रहा था, लेकिन दो लोगों से हो रही पूछताछ के दौरान चीजें कुछ स्पष्ट हो रही हैं। हालांकि उन्होंने इस बारे में ज्यादा कुछ बताने से मना कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या मौका-ए-वारदात पर किसी गाड़ी से खाली कारतूस बरामद हुए हैं, लक्ष्मी ने कहा कुछ सबूत सामने आए हैं और फॉरेंसिक टीम उनकी जांच कर रही है।
इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi's NewsRoom । हिंसा मामले में गृह राज्य मंत्री के बेटे को समन, 10 वीं कक्षा के छात्र का कमाल
अखिलेश का बयान
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी मामले में नामजद आरोपियों का संबंध केंद्रीय गृह राज्य मंत्री से होने के कारण उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है। पीड़ित परिवारों से मिलने लखीमपुर गए यादव ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में राज्य मंत्री की ओर उंगली उठ रही हैं, इसलिए लखीमपुर मामले के आरोपियों को जेल नहीं भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज है उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए। सरकार को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए और मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की निगरानी में की जानी चाहिए। वीडियो क्लिप हैं, चश्मदीदों के बयान, बयान (मंत्री का) जिसमें वह धमकी दे रहे हैं। चूंकि वह (आरोपी आशीष मिश्रा) गृह राज्य मंत्री के बेटे हैं, इसलिए अभी तक कार्रवाई नहीं की गई है। यादव ने कहा कि क्या आपको लगता है कि जब तक वह (आरोपी के पिता) केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हैं, तब तक किसानों को न्याय मिल सकेगा?’’ भाजपा के इस आरोप के बारे में पूछे जाने पर कि विपक्ष इस मामले पर राजनीति कर रहा है, उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा राजनीति कर रही है और यह एक चालाक पार्टी है। हम जानना चाहते हैं कि कानपुर के मनीष गुप्ता मामले में क्या किया गया? दोषी पुलिसकर्मी अब भी फरार हैं।
अन्य न्यूज़