आजम को मांगनी होगी माफी, नहीं तो होगा एक्शन

ajam-will-ask-for-apology-otherwise-action-will-be-done
अभिनय आकाश । Jul 26 2019 6:18PM

शुक्रवार को कई पार्टियों की महिला सांसदों ने सदन में आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से एक्शन लेने की मांग की।

आजम खान मामले पर स्पीकर ने सभी दलों के साथ बैठक की। आजम को स्पीकर सदन में माफी मांगने के लिए कहेंगे। अगर आजम मान गए तो सोमवार को सदन में माफी मांगगे। माफी न मांगने पर स्पीकर आजम पर कार्रवाई करेंगे। सभी पार्टियों ने स्पीकर पर फैसला छोड़ा। रामपुर से समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान की टिप्पणी पर शुक्रवार को भी लोकसभा में हंगामा हुआ।

इसे भी पढ़ें: आजम के खिलाफ कार्रवाई को लेकर स्पीकर ने बुलाई बड़ी बैठक

शुक्रवार को कई पार्टियों की महिला सांसदों ने सदन में आजम खान के बयान की निंदा की और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से एक्शन लेने की मांग की। इस मामले पर स्पीकर की अगुआई में सभी दलों के फ्लोर लीडर्स की बैठक हुई, जिसमें सांसद दानिश अली, सुप्रिया सुले, अधीर रंजन चौधरी और अन्य पार्टी के नेता शामिल रहे। इसके अलावा टीडीपी के सांसद जयदीप गल्ला और डीएमके सांसद कनिमोझी भी इस बैठक का हिस्सा बने। कई महिला सांसदों ने  लिखित में शिकायत करते हुए आजम खान को सस्पेंड करने की मांग की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़