दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 343 पर पहुंचा

Air quality index
प्रतिरूप फोटो
ANI

स्काईमेट वेदर सर्विसेज के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है और हवा के रुख के कारण यह फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रही, विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि हवा के रुख में बदलाव के कारण अगले 24 घंटे में यह ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच सकती है।

मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी स्टेशनों में से किसी में भी वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 343 दर्ज किया गया, जबकि पिछले दिन यह 349 था।

स्काईमेट वेदर सर्विसेज के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता और भी खराब हो सकती है और हवा के रुख के कारण यह फिर से गंभीर श्रेणी में पहुंच सकती है। स्काईमेट वेदर सर्विसेज के उपाध्यक्ष महेश पलावत ने कहा कि अगले 24 घंटे में वायु गुणवत्ता खराब हो सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़