बम की धमकी के बाद एअर इंडिया के मुंबई-न्यूयॉर्क विमान का मार्ग परिवर्तित कर दिल्ली भेजा गया
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 14 2024 9:31AM
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मौजूद है और यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जा रहा है।’’
मुंबई से न्यूयॉर्क जाने वाले एअर इंडिया की एक उड़ान में सोमवार को बम होने की धमकी के बाद सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे दिल्ली हवाई अड्डा भेज दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान फिलहाल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर मौजूद है और यात्रियों तथा चालक दल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी मानक सुरक्षा ‘प्रोटोकॉल’ का पालन किया जा रहा है।’’ इस संबंध में आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़