AIIMS के डायरेक्टर का बड़ा बयान, जून-जुलाई में पीक पर पहुंच सकता है कोरोना का संक्रमण

AIIMS director
अंकित सिंह । May 7 2020 10:32PM

स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छा किया है जिससे हमें आगे चलकर इस महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार उन्होंन कहा कि अन्य 180 जिलों में पिछले सात से 13 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया।

भारत में कोरोना महामारी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच एम्स के डायरेक्टर डॉ रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है। रणदीप गुलेरिया ने यह दावा किया है कि मौजूदा परिस्थिति के अनुसार देखें तो  जून-जुलाई में कोरोनावायरस भारत में अपने चरम पर होगा। लॉक डाउन के बारे में बात करते हुए गुलेरिया ने कहा कि अगर भारत में समय पर यह नहीं किया गया होता तो आज परिस्थितियां कुछ और होती और हमारे यहां भी मामले ज्यादा होते। हालांकि गुलेरिया ने यह उम्मीद जताई कि अगर हम सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने जैसी बात को जारी रखेंगे तो इन मामलों में कमी भी देखने को मिल सकती है।

डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में मामले बढ़ने का कारण यह भी है कि हम पहले की तुलना में अब ज्यादा टेस्ट कर रहे हैं। जहां पहले हम 1 दिन में 5000 टेस्ट करते थे तो वहीं अब हम 80 से 90 हजार करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस लॉक डाउन के दौरान हमने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया है। स्वास्थ्य सेवाओं को अच्छा किया है जिससे हमें आगे चलकर इस महामारी से लड़ने में मदद मिलेगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के बयान के अनुसार उन्होंन कहा कि अन्य 180 जिलों में पिछले सात से 13 दिन में कोई नया मामला सामने नहीं आया। 

इसे भी पढ़ें: स्टाइरीन गैस के चलते स्वास्थ्य पर दीर्घकालिक प्रभाव की संभावना कम है: एम्स निदेशक

इसी तरह, कम से कम 164 जिलों में पिछले 14-20 दिन में, 136 जिलों में पिछले 21-28 दिन में संक्रमण का नया मामला सामने नहीं आया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, केरल, मिजोरम, मणिपुर, गोवा, मेघालय, लद्दाख, अरुणाचल प्रदेश, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में पिछले 24 घंटे में कोई नया मामला सामने नहीं आया है। 327 सरकारी और 118 निजी प्रयोगशालाओं में रोजाना 95,000 तक परीक्षण किए जा रहे हैं। अब तक 13 लाख 57 हजार 442 जांच हो चुकी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़