कोरोना डेथ रेट के मामले में अहमदाबाद सबसे आगे, मुंबई और दिल्ली का हाल भी कुछ कम नहीं
कोरोना की सबसे ज्यादा बुरी स्थिति महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में है। इन चारों राज्यों में ही कोरोना के 75 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
राज्यों के हिसाब से आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना की सबसे ज्यादा बुरी स्थिति महाराष्ट्र, गुजरात, दिल्ली और तमिलनाडु में है। इन चारों राज्यों में ही कोरोना के 75 फीसदी से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि देश के कुल मामलों में 20 फीसदी मामले तो अकेले मुंबई से सामने आएं लेकिन भारत में प्रति दस लाख की आबादी पर सर्वाधिकत मौतें गुजरात के अहमदाबाद शहर में हुई हैं।
इसे भी पढ़ें: WHO ने कहा- भारत में कोविड-19 को लेकर स्थिति विस्फोटक नहीं
अहमदाबाद में केस फैटलिटी रेट (CFR) भी सबसे ज्यादा है। बता दें कि प्रति सौ कोरोना मामलों पर सर्वाधिक डेथ रेट भी अहमदाबाद में ही है। वहीं प्रति दस लाख की आबादी पर डेथ रेट के मामले में अहमदाबाद के बाद मुंबई का नंबर आता है। अहमदाबाद में प्रति दस लाख लोगों में 115 की जान कोरोना संक्रमण की वजह से हुई जबकि मुंबई में यह आंकड़ा 80 का है।
बेंगलुरू सबसे बेहतर
मेट्रो शहरों में सबसे बेहतर कंडीशन बेंगलुरू की है। यहां पर प्रति दस लाख की आबादी पर कोरोना डेथ रेट सिर्फ एक है। जबकि चेन्नई में प्रति सौ कोरोना मामलों में सबसे कम 0.9 का डेथ रेट है।
इसे भी पढ़ें: अब मंदिरों में बदला-बदला होगा दर्शन का तरीका, सैनिटाइजर के प्रयोग को लेकर पुजारियों का विरोध
कहां कितने लोगों की हुई मौत
मौत के आंकड़ों की बात करें तो मुंबई में अबतक कोविड-19 संक्रमण की वजह से करीब 1,700 मरीजों ने दम तोड़ा है। जबकि अहमदाबाद में 953 लोगों की मौत हुआ है। गुजरात में अहमदाबाद के अलावा सबसे प्रभावित जिलों में सूरत, गांधीनगर और वडोदरा शामिल हैं। जबकि राज्य के 75 फीसदी मामले सिर्फ अहमदाबाद से ही सामने आए हैं।
यही आंकड़े राज्य के हिसाब से और भी ज्यादा भयाभय हो जाते हैं। देश में कोविड-19 संक्रमण से अबतक 6,642 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से सबसे ज्यादा 2,849 मौत महाराष्ट्र में हुई हैं। इसके बाद गुजरात में 1,190, दिल्ली में 708 मरीजों की संक्रमण के कारण जान गई है।
इसे भी पढ़ें: कोरोना से निपटने में महत्त्वपूर्ण हो सकती है 'आयुष्मान भारत' योजना: WHO
दिल्ली में बिगड़ रहे हालात
दिल्ली में बीते 10 दिनों में मामले बड़ी तेजी से बढ़े हैं। शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 26,334 हो गई हैं। जबकि मृतक संख्या बढ़कर 708 हो गई। दिन-प्रतिदिन बिगड़ते हालातों के बीच में अब संक्रमण मुक्त होने की दर में भी गिरावट देखी गई है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में अबतक 708 मरीजों की मौत हो गई है। 27 मई तक यह आंकड़ा 303 पर था जो पिछले 10 दिनों में बढ़कर सीधे 708 हो गया। जिसका मतलब है कि 10 दिन में कोरोना संक्रमण की वजह से 400 ज्यादा लोगों की मौत हुई है।
अन्य न्यूज़