Agra: पत्नी ने स्टेटस पर की पति को मारने वाले को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा

whatsapp
प्रतिरूप फोटो
Unsplash

युवक के अनुसार 21 दिसंबर 2०23 को तारीख से लौटते समय ससुरावालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और अब पत्नी ने अपने व्हाट्सऐप पर उसे मारने वाले को 5० हजार रुपये देने का स्टेटस लगाया है।

आगरा में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है जिसमें एक पत्नी ने अपने व्हाट्सऐप के स्टेटस पर पति को मारने वाले को 50 हजार रुपये का इनाम देने की बात लिखी है। मामला आगरा के थाना बाह क्षेत्र का है। प

त्नी का व्हाट्सऐप स्टेट्स देखने के बाद पति दहशत में है और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर मदद की गुहार लगाई है, साथ ही पत्नी के दोस्त पर भी धमकाने का आरोप लगाया है।

बाह थाने के प्रभारी श्याम सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। महिला के पति ने पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत में बताया कि उसकी शादी नौ जुलाई 2०22 को भिंड के एक गांव की युवती से हुई थी।

शादी के बाद अक्सर विवाद होने लगा और पांच महीने बाद दिसंबर 2०22 में उसकी पत्नी मायके चली गई और तब से वहीं रह रही है। शिकायत के अनुसार पत्नी ने भिंड में भरण पोषण का वाद भी दायर कर दिया है।

युवक के अनुसार 21 दिसंबर 2०23 को तारीख से लौटते समय ससुरावालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और अब पत्नी ने अपने व्हाट्सऐप पर उसे मारने वाले को 5० हजार रुपये देने का स्टेटस लगाया है।

युवक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी पत्नी के स्टेटस पर लिखा है ‘‘मेरी मर्जी के खिलाफ शादी हुई है। पति को मारने वाले को 5० हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़