आगरा : पुलिस थाना परिसर में पले ‘भूरे’ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मामला दर्ज

dog
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अधिकारी ने बताया कि करीब 14 साल पहले कहीं से भटकता हुआ पिल्ला थाना परिसर में आ गया और उसने वहीं ठिकाना बना लिया। उन्होंने बताया कि किसी पूर्व थाना प्रभारी ने उसका नाम ‘भूरा’ रखा।

आगरा के हरीपर्वत थाना परिसर में सालों से रह रहे ‘भूरा’ नामक कुत्ते की बृहस्पतिवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि बृहस्पतिवार को चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने भूरा को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि भूरा दौड़ता हुआ थाना कार्यालय आया लेकिन कुछ देर बाद ही उसकी सांसें थम गईं।

अधिकारी ने बताया कि करीब 14 साल पहले कहीं से भटकता हुआ पिल्ला थाना परिसर में आ गया और उसने वहीं ठिकाना बना लिया। उन्होंने बताया कि किसी पूर्व थाना प्रभारी ने उसका नाम ‘भूरा’ रखा।

अधिकारी ने बताया कि पालीवाल पार्क में भूरा को दफना दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में अज्ञातकार चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों के आधार पर कार चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़