रक्षा मंत्रालय का बड़ा ऐलान, रक्षा मंत्रालय की नौकरी में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण

Rajnath singh
ANI
अंकित सिंह । Jun 18 2022 3:02PM

रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ''अग्निवीरों' के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10% को आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर बवाल लगातार जारी है। इस बवाल के मद्देनजर रक्षा मंत्रालय ने एक और बड़ा ऐलान किया है। रक्षा मंत्रालय ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि रक्षा मंत्रालय की नौकरी में 'अग्निवीरों' को 10% आरक्षण मिलेगा। रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आवश्यक पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले ''अग्निवीरों' के लिए रक्षा मंत्रालय में नौकरी की रिक्तियों के 10% को आरक्षित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मंत्रालय ने यह भी कहा कि 10% आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा। यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा।

इसे भी पढ़ें: Agnipath Yojana: बवाल पर उठ रहे सवाल, क्या राजनीतिक दल युवाओं को बना रहे ढाल?

इससे पहले गृह मंत्रालय ने भी बड़ा ऐलान करते हुए कहा था कि गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसमें आगे लिखा गया है कि साथ ही गृह मंत्रालय ने CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए अग्निवीरों को निर्धारित अधिकतम प्रवेश आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट देने का निर्णय किया है। और अग्निपथ योजना के पहले बैच के लिए यह छूट 5 वर्ष होगी। 

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना: प्रदर्शन को लेकर एक्शन में पुलिस, अब तक 260 लोग गिरफ्तार, छह केस दर्ज

दूसरी ओर दिन बिहार के कई हिस्सों में लगातार चौथे दिन भी अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी रहा। प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को जहानाबाद जिले में तेहटा पुलिस चौकी परिसर के अंदर खड़े एक ट्रक और एक बस समेत कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया। सेना में भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देश के विभिन्न हिस्सों में लगातार तीसरे दिन शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के तहत तेलंगाना के सिकंदराबाद में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई। आक्रोशित युवाओं के प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनों में आग लगा दी गई, निजी, सार्वजनिक वाहनों, रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई और राजमार्गों तथा रेलवे लाइन को अवरूद्ध कर दिया गया। शुक्रवार को जान गंवाने वाले युवक की पहचान वारंगल जिले के दबीरपेट गांव के रहने वाले 24 वर्षीय राकेश के रूप में हुई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़