अग्निपथ योजना: प्रदर्शन को लेकर एक्शन में पुलिस, अब तक 260 लोग गिरफ्तार, छह केस दर्ज

UP police
ANI
अंकित सिंह । Jun 18 2022 10:43AM

उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बलिया में रहा। यही कारण रहा कि बलिया में अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मथुरा में 70, अलीगढ़ में 30, वाराणसी कमिश्नरेट में 27, गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में 15, आगरा में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक केस फिरोजाबाद में, एक अलीगढ़ में, तीन वाराणसी कमिश्नरेट में और एक गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में दर्ज की गई है।

सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इस प्रदर्शन में तोड़फोड़ की भी कोशिश कीजिए की गई है। इसको लेकर अब उत्तर प्रदेश पुलिस एक्शन में आ गई है। उत्तर प्रदेश में अब तक 260 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है जबकि 6 केस दर्ज हुए हैं। उत्तर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन का सबसे ज्यादा असर बलिया में रहा। यही कारण रहा कि बलिया में अब तक 109 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मथुरा में 70, अलीगढ़ में 30, वाराणसी कमिश्नरेट में 27, गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में 15, आगरा में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि एक केस फिरोजाबाद में, एक अलीगढ़ में, तीन वाराणसी कमिश्नरेट में और एक गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में दर्ज की गई है। बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को जमकर तोड़फोड़ की गई थी। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के कई अलग-अलग इलाकों में भी प्रदर्शन ने हिंसात्मक रूप ले लिया था। हालांकि प्रशासन सख्ती से आंदोलन करने वाले लोगों से निपट रहा है। 

इसे भी पढ़ें: गृह मंत्रालय का फैसला, CAPFs और असम राइफल्स में अग्निवीरों को मिलेगा 10% आरक्षण, आयु सीमा में भी छूट

बलिया में प्रदर्शनकारियों ने एक ट्रेन के खाली डिब्बे को आग के हवाले कर दिया था तो वहीं अलीगढ़ में एक पुलिस चौकी फूंक दी गयी थी। अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल क्षेत्र में कुछ नौजवानों के एक समूह ने अलीगढ़-पलवल राज्यमार्ग पर स्थित जट्टारी पुलिस चौकी में आग लगा दी। इसके अलावा उन्होंने पुलिस के एक वाहन को भी आग के हवाले कर दिया। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने अलीगढ़ और टप्पल के बीच फंसे कुछ निजी वाहनों पर पथराव भी किया। हिंसक प्रदर्शन के दौरान खैर के पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ घायल भी हो गये। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आयी हैं। कुमार ने बताया कि प्रदेश में 17 जगहों से धरना प्रदर्शन की सूचना आई हैं। बलिया की जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बताया कि फिलहाल 100 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के जरिए आरोपियों को चिन्हित किया जा रहा है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ है। 

इसे भी पढ़ें: अग्निपथ योजना के तहत IAF में कब से शुरू होगी भर्ती ? वायुसेना प्रमुख ने किया तारीख का ऐलान

वीडियो में कुछ युवा रेल की पटरी उखाड़ने का प्रयास करते और रेलवे की संपत्ति में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के अनुसार बलिया-वाराणसी मेमू एवं बलिया-शाहगंज ट्रेन में भी तोड़फोड़ की गई तथा प्लेटफार्म पर दुकानों को भी निशाना बनाया गया। रोडवेज से अनुबंधित दो बस में भी तोड़फोड़ की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक तिवारी ने बताया कि पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया तथा आंसू गैस के गोले छोड़े। बलिया में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे एक युवक ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर कहा कि वह सरकार से हाथ जोड़कर विनती करता है कि ‘अग्निपथ’ योजना को वापस ले लिया जाए क्योंकि इस निर्णय से सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के सपने चकनाचूर हो रहे हैं। युवक ने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से अपील करते हैं कि इस योजना को वापस ले लें। पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) के जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह ने बताया कि प्रदर्शन की वजह से 12 रेलगाड़ियों का संचालन रद्द कर दिया गया। इनमें वाराणसी-छपरा, छपरा-औरिहार, बलिया-वाराणसी, आजमगढ़-वाराणसी, छपरा-वाराणसी और वाराणसी-पटना एक्सप्रेस भी शामिल हैं। फिरोजाबाद से मिली खबर के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बसों में तोड़फोड़ की।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़