Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा! उग्रवादियों ने गांव पर बम फेंके, CRPF और पुलिस मौके पर

Manipur
ANI
अभिनय आकाश । Oct 19 2024 12:05PM

हिंसा तब भड़की जब सुरक्षा बल बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे थे। बोरोबेक्रा क्षेत्र, जिरीबाम शहर से लगभग 30 किमी दूर स्थित है। यह घने जंगलों और पहाड़ी इलाके से घिरा हुआ है। पिछले साल मई में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से इस क्षेत्र में ऐसे कई हमले हुए हैं। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि हिंसा नई दिल्ली में चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए युद्धरत मैतेई और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच हुई बातचीत के कुछ दिनों बाद हुई।

पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में शनिवार को ताजा हिंसा भड़कने से स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है। एक अधिकारी ने बताया कि तड़के आतंकवादियों ने जिरीबाम जिले के एक गांव पर हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुबह करीब पांच बजे बोरोबेक्रा पुलिस थाने के आसपास के गांव को निशाना बनाते हुए अत्याधुनिक हथियारों का इस्तेमाल किया और गोलीबारी की। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्होंने बम भी चार्ज किए। अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ और पुलिस कर्मियों ने हमले का जवाब दिया और भारी गोलीबारी शुरू हो गई. उन्होंने यह भी कहा कि अतिरिक्त सुरक्षा बलों को सुदृढीकरण के रूप में घटनास्थल पर भेजा जा रहा है। गोलीबारी में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इसे भी पढ़ें: असम में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, पकड़ा गया बांग्लादेशी नागरिक, पुलिस ने भेजा वापस

हिंसा तब भड़की जब सुरक्षा बल बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे थे। बोरोबेक्रा क्षेत्र, जिरीबाम शहर से लगभग 30 किमी दूर स्थित है। यह घने जंगलों और पहाड़ी इलाके से घिरा हुआ है। पिछले साल मई में जातीय हिंसा भड़कने के बाद से इस क्षेत्र में ऐसे कई हमले हुए हैं। यह भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि हिंसा नई दिल्ली में चल रहे संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान निकालने के लिए युद्धरत मैतेई और कुकी समुदायों के विधायकों के बीच हुई बातचीत के कुछ दिनों बाद हुई।

इसे भी पढ़ें: असम में तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आ जाने से चार बच्चों की मौत

मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया, पुलिस ने शनिवार को कहा। उन्होंने बताया कि व्यक्तियों को शुक्रवार रात को प्योरिरोम्बा खोंगनांगखोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया और उनकी पहचान प्रतिबंधित कांगलेइपाक कम्युनिस्ट पार्टी (पीपुल्स वार ग्रुप) के मुतुम इनाओ सिंह और ख्वायरकपम राजेन सिंह के रूप में की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़