असम में तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आ जाने से चार बच्चों की मौत

SUV
ANI

धुबरी के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने पीटीआई- को बताया कि जब बच्चे सुबह-सुबह गोलकगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से सटे अपने घर के पास टहल रहे थे, उस दौरान एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।

असम के धुबरी जिले में शुक्रवार को तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) की चपेट में आ जाने से चार बच्चों की मौत हो गई। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

धुबरी के पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने पीटीआई- को बताया कि जब बच्चे सुबह-सुबह गोलकगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 17 से सटे अपने घर के पास टहल रहे थे, उस दौरान एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्होंने कहा, हमने तेज गति से एसयूवी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। सिंह ने बताया कि तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पीड़ितों की पहचान मरियम खातून, जौई रहमान, अबू रैहान और मेहेदी हुसैन के रूप में की गई है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़