Pune Porsche Car Accident: पुणे कार हादसे में शामिल नाबालिग आरोपी की जमानत के बाद, उसके पिता को हिरासत में

accident
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । May 21 2024 10:32AM

अधिकारी की माने तो लग्जरी कार पोर्शे से यह एक्सीडेंट हुआ है जिसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था। जी एक्सीडेंट रविवार तड़के हुआ है जब आरोपी ने कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मारी थी।

महाराष्ट्र के पुणे में एक कार एक्सीडेंट में कथित तौर पर शामिल 17 वर्षी नाबालिग आरोपी के पिता को पुलिस ने अब हिरासत में लिया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी है। अधिकारी की माने तो लग्जरी कार पोर्शे से यह एक्सीडेंट हुआ है जिसे कथित तौर पर 17 वर्षीय किशोर चला रहा था। जी एक्सीडेंट रविवार तड़के हुआ है जब आरोपी ने कल्याणी नगर में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मारी थी जिसमें उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दावा किया है की गाड़ी चलाने के दौरान किशोर नशे की हालत में था।

इस घटना पर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बताया कि हमने छत्रपति संभाजीनगर से नाबालिग के पिता को हिरासत में लिया है और उन्हें पुणे लाया जा रहा है और उनके खिलाफ दर्ज मामले में उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस ने नाबालिग के पिता के खिलाफ किशोर न्याय अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इसके अलावा नाबालिग को शराब परोसने के आरोप में बार मालिक के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया गया है। बार मालिक के खिलाफ भी मामला दर्ज हुआ है। बता दें कि नाबालिग का पिता रियल एस्टेट कारोबारी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़