Nitish के इस्तीफे के बाद कांग्रेस ने बताया उन्हें गिरगिट, कहा- जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी

jairam ramesh
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Jan 28 2024 2:53PM

नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार के राज्यपाल से राजभवन पहुंचकर मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को अपना इत्सीफा सौंपा है। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस इस्तीफे के स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार ‘महागठबंधन’ से अलग हो गए है।

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को राजद गठबंधन से नाता तोड़कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ वीडियो 17 महीनों से चली आ रही महागठबंधन की सरकार टूट गई है। बिहार में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कांग्रेस ने नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने कहा कि राज्य के लोगों नीतीश कुमार के इस विश्वासघात के लिए उन्हें माफ नहीं करेंगे।

बता दें कि नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार के राज्यपाल से राजभवन पहुंचकर मुलाकात की है। इसके बाद उन्होंने राज्यपाल राजेन्द्र वी आर्लेकर को अपना इत्सीफा सौंपा है। राज्यपाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इस इस्तीफे के स्वीकार करते हुए नीतीश कुमार ‘महागठबंधन’ से अलग हो गए है। 

बता दें कि नीतीश कुमार के इस कदम के साथ ही ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) को भी बड़ा झटका लगा है। नीतीश कुमार के इस कदम के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी बयान दिया है। उन्होंने नीतीश कुमार के इस कदम की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि इस कदम से साफ हो गया है कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली जा रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से ध्यान भटकाने के उद्देश्य से ये ‘राजनीतिक नाटक’ हो रहा है। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जल्द ही बिहार में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की यात्रा से ‘‘घबराए हुए’’ हैं।

रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ‘‘विश्वासघात विशेषज्ञ’’ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को माफ नहीं करेगी। रमेश ने कहा, ‘‘बिलकुल साफ है कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक नाटक रचा गया है।’’ राज्यपाल ने नीतीश कुमार का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है और नयी सरकार के गठन तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा है। सूत्रों ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से शाम तक नयी सरकार के गठन की संभावना है।

 

नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपकर राजभवन से लौटने के बाद नीतीश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया।’’ उन्होंने कहा कि वह ‘महागठबंधन’ से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे। यह पूछे जाने पर कि उन्होंने यह फैसला क्यों किया, नीतीश ने कहा, ‘‘अपनी पार्टी के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने पूर्व के गठबंधन (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) को छोड़कर नया गठबंधन बनाया था लेकिन इसमें भी स्थितियां ठीक नहीं लगी। जिस तरह के दावे एवं टिप्पणियां लोग कर रहे थे, वे पार्टी के नेताओं को खराब लगे इसलिए आज हमने (त्यागपत्र) दे दिया और हम अलग हो गए।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़