दशहरा मेले के बाद पूरे देश के मुसलमान दिल्ली की सड़कों को करेंगे जाम, बरेली के मौलाना तौकीर रजा ने क्यों दी धमकी

Muslims
ANI
अभिनय आकाश । Oct 8 2024 4:27PM

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के 24वें स्थापना दिवस के बाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि न केवल बरेली से बल्कि पूरे देश से लोग इसमें भाग लेंगे।

पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ स्वामी यति नरसिंहानंद की टिप्पणी को लेकर चल रहे विवाद के बीच इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रजा खान ने कहा है कि दिल्ली के रामलीला मैदान में एक बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। खान ने कहा कि नरसिंघानंद जैसे लोग पैगंबर का अपमान कर रहे हैं लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। दशहरा मेले के बाद पूरा देश दिल्ली की सड़कों पर उतरेगा और रामलीला मैदान में विशाल प्रदर्शन होगा। इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के 24वें स्थापना दिवस के बाद खान ने संवाददाताओं से कहा कि न केवल बरेली से बल्कि पूरे देश से लोग इसमें भाग लेंगे।

इसे भी पढ़ें: Yati Narsinghanand Controversy: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर से मिले ओवैसी, कहा- सिर्फ केस दर्ज न हो...

उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा स्थिति के खिलाफ अब धरना या ज्ञापन नहीं बल्कि बड़ा आंदोलन होगा। खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि वह केवल सनातन धर्म के लिए काम कर रहे हैं, जबकि अन्य धर्मों के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों की आस्था और उनके पैगंबर के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की जा रही हैं, लेकिन सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि देश में दो तरह के कानून चल रहे हैं- एक आम नागरिकों के लिए और दूसरा मुसलमानों के लिए।

इसे भी पढ़ें: Yati Narsinghanand Controversy: हैदराबाद पुलिस कमिश्नर से मिले ओवैसी, कहा- सिर्फ केस दर्ज न हो...

इस्लाम छोड़कर दूसरे धर्म अपनाने वाली लड़कियों के बारे में उन्होंने कहा कि इस्लाम को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है। खान ने कहा कि कुछ संगठन और व्यक्ति महापुरुषों के खिलाफ अपमानजनक बयान देते हैं, जिससे देश में अशांति फैलती है। उन्होंने सरकार से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की ताकि देश में शांति और सद्भाव कायम रहे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़