सिगरेट के बाद अब 'महाकाली' को बनाया गया Queer! निर्माता लीना मणिमेकलाई ने दिया एक और विवादित बयान

 Queer
ANI
रेनू तिवारी । Jul 9 2022 9:45AM

फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने शुक्रवार को एक नया ट्वीट किया। अपनी फिल्म के पोस्टर पर नाराजगी के भवर में फंसी लीना मणिमेकलाई ने कहा कि 'मेरी काली क्वीर (queer) है। वह एक स्वतंत्र आत्मा है। वह पितृसत्ता पर थूकती है।'

फिल्म 'काली' के पोस्टर को लेकर बढ़ते विवाद के बीच फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलाई ने शुक्रवार को एक नया ट्वीट किया। अपनी फिल्म के पोस्टर पर नाराजगी के भवर में फंसी लीना मणिमेकलाई ने कहा कि 'मेरी काली क्वीर (queer) है। वह एक स्वतंत्र आत्मा है। वह पितृसत्ता पर थूकती है।' फिल्म निर्माता ने आगे देवी काली का जिक्र करते हुए कहा, 'वह हिंदुत्व को खत्म करती हैं। वह पूंजीवाद को नष्ट करती है, वह अपने सभी हजार हाथों से सभी को गले लगाती है।'

इसे भी पढ़ें: Assam Flood | बाढ़ से प्रभावित करीब 60,000 लोग घर लौटने की स्थिति में नहीं, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल का सहारा लेते हुए लीना मणिमेकलाई ने लिखा, "मेरी काली क्वीर है। वह एक स्वतंत्र आत्मा है। वह पितृसत्ता पर थूकती है। वह हिंदुत्व को नष्ट करती है। वह पूंजीवाद को नष्ट करती है, वह अपने सभी हजार हाथों से सभी को गले लगाती है।"

इसे भी पढ़ें: Assam Flood | बाढ़ से प्रभावित करीब 60,000 लोग घर लौटने की स्थिति में नहीं, सीएम हिमंत बिस्वा सरमा का बयान

अपनी डाक्यूमेंट्री ‘‘काली’’ को लेकर उत्पन्न विवाद के बीच फिल्मकार लीना मणिमेकलाई ने कहा कि वह ‘इस समय कहीं भी’ सुरक्षित महसूस नहीं करती हैं। मणिमेकलाई ने ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ को टैग करते हुए और अखबार को दिए साक्षात्कार को साझा करते हुए लिखा, ‘‘ऐसा लगता है कि पूरा देश- जो अब सबसे बड़े लोकतंत्र से सबसे बड़ी नफरत की मशीन बन गया है-मुझे सेंसर करना चाहता है। मैं इस समय कहीं भी सुरक्षित महसूस नहीं करती।’’

फिल्म निर्माता लीना मणिमेकलई द्वारा फिल्म के पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करने के बाद एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया। पोस्टर में देवी काली की वेशभूषा में एक महिला को दिखाया गया है। फोटो में वह सिगरेट पीते हुए नजर आ रही हैं। त्रिशूल और दरांती के अपने सामान्य पहनावे के साथ, देवी की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री को LGBTQ+ समुदाय के गौरव ध्वज को लहराते हुए दिखाया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़