MP में 41 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 426 हुई, 33 की मौत

Madhya Pradesh

इंदौर में 23, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो एवं भोपाल, देवास एवं छिंदवाड़ा में एक-एक शामिल हैं। देवास, धार एवं शाजापुर जिलों में पहली बार आज कोरोना वायरस संक्रमित मरीज आने के बाद मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 19 जिलों में इस महामारी ने अब दस्तक दे दी है।

भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 41 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 426 पर पहुंच गई है। इनमें से अब तक 33 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश के अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश में पाए गए 426 कोरोना वायरस मरीजों में से प्रदेश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले शहर इन्दौर में अब तक सर्वाधिक 235 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़कर हुए 6600, अब तक 227 की मौत

पिछले 24 घंटे में इंदौर में 22 नये मामले सामने आये हैं। प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोविड-19 के लिए पिछले 24 घंटे में चार मामले पॉजिटिव आये हैं। इसी के साथ भोपाल में इस महामारी की चपेट में आये मरीजों की संख्या बढ़कर अब 98 हो गई है। इनमें चिकित्सकों सहित 50 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, एक नगर पुलिस अधीक्षक :सीएसपी: सहित 12 पुलिसकर्मी एवं तबलीगी जमात से जुड़े 20 लोगशामिल हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में एक डॉक्टर समेत दो कोरोना मरीजों की बृहस्पतिवार को दम तोड़ने के बाद प्रदेश में अब तक 33 लोगों की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें: मप्र में लॉकडाउन से कमर टूटने के बावजूद उद्योग जगत को फिर खड़े होने का विश्वास

इनमें से इंदौर में 23, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो एवं भोपाल, देवास एवं छिंदवाड़ा में एक-एक शामिल हैं। देवास, धार एवं शाजापुर जिलों में पहली बार आज कोरोना वायरस संक्रमित मरीज आने के बाद मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से 19 जिलों में इस महामारी ने अब दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया, बुधवार रात तक मध्य प्रदेश में कुल 426 कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये हैं। प्रदेश में सबसे अधिक 235 कोरोना मरीज इन्दौर में मिले हैं, जबकि इसके बाद 98 मरीज भोपाल में, 15 उज्जैन में, 13 मुरैना में, 12-12 खरगोन एवं बड़वानी में, नौ जबलपुर में, छह-छह ग्वालियर एवं होशंगाबाद में, पांच खंडवा में, तीन देवास में, दो-दो छिंदवाड़ा, विदिशा एवं शिवपुरी में और एक-एक मरीज बैतूल, श्योपुर, रायसेन, धार एवं शाजापुर में मिले हैं। कोरोना संक्रमित एक मरीज दूसरे राज्य का है।

इसे भी पढ़ें: पीपीई की उपलब्धता को लेकर भयभीत होने की जरूरत नहीं: स्वास्थ्य मंत्रालय

उन्होंने बताया कि इनमें से 25 मरीज अब स्वस्थ हो गये हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी है। वहीं, 344 मरीजों की हालत स्थिर बनी हुई है, जबकि नौ मरीजों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। इंदौर से मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित नगरों में शामिल इंदौर में इस महामारी की जद में आये 62 वर्षीय डॉक्टर समेत दो पुरुष मरीजों की बृहस्पतिवार को मौत हो गयी। इसके साथ ही, शहर में इस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले रोगियों की तादाद बढ़कर 23 पर पहुंच गयी है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 से दम तोड़ने वाले 62 वर्षीय जनरल फिजिशियन पांच अप्रैल को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए थे। अधिकारी ने बताया कि प्रयोगशाला से आठ अप्रैल को आयी जांच रिपोर्ट में डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये थे। उन्हें मधुमेह और उच्च रक्तचाप (हाइपरटेंशन) की भी समस्या थी।

इसे भी पढ़ें: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सख्त निर्देश कोरोना संक्रमण छिपाने वाले पर होगी एफआईआर, प्रदेश के 14 जिले होगें टोटल लॉकडाउन

इस बीच, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने कहा, हमें पहली नजर में संदेह है कि कोरोना वायरस संक्रमण के बाद दम तोड़ने वाले डॉक्टर कोविड-19 के किसी मरीज के इलाज के दौरान उसके संपर्क में आये होंगे। हम पता लगा रहे हैं कि वह इस संक्रमण की चपेट में कैसे आये थे। बहरहाल, यह प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के बाद किसी डॉक्टर की मौत का संभवतः पहला मामला है। अधिकारियों ने बताया कि शहर में कोविड-19 से मौत के एक अन्य मामले में 44 वर्षीय पुरुष ने एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। उन्होंने बताया कि इस मरीज को सात अप्रैल को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह जांच में इसी तारीख को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़