अदाणी एयरपोर्ट तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे के विस्तार में 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

airport
ANI

कंपनी ने मंगलवार को यहां कहा कि टीआरवी ग्रोथ कॉन्क्लेव में यह घोषणा की गई, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और यात्रा तथा पर्यटन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अदाणी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने 2027 तक तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टीआरवी) के विस्तार के लिए 1,300 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है।

कंपनी ने मंगलवार को यहां कहा कि टीआरवी ग्रोथ कॉन्क्लेव में यह घोषणा की गई, जिसमें स्थानीय प्रतिनिधियों, सरकारी अधिकारियों और यात्रा तथा पर्यटन क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

अदाणी एयरपोर्ट ने कहा कि इस परियोजना को प्रोजेक्ट अनंत नाम दिया गया है, जिसका मकसद हवाई अड्डे की सुविधाओं में उल्लेखनीय वृद्धि करना है। नए टर्मिनल को केरल के प्रतिष्ठित मंदिरों के आधार पर डिजाइन किया जाएगा। इस समय हवाई अड्डा 45,000 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और सालाना लगभग 32 लाख यात्रियों को सेवाएं देता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़