UP में 'बाबा बुलडोजर' तो MP में 'मामा बुलडोजर' की कार्रवाई जारी, डिंडोरी में शिवराज प्रशासन ने एक अपराधी का घर किया जमीदोज
मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में स्थित एक अपराधी के घर का वीडियो साझा किया, जिसे बुलडोजर की मदद से जमीदोज कर दिया गया है। एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि यह आरोपी का घर था, जो अपहरणकर्ता है और अभी तक सामने नहीं आया है। प्रशासन के आदेश के अनुरूप कलेक्टर की मौजूदगी में घर को जमीदोज कर दिया।
भोपाल। उत्तर प्रदेश में बाबा बुलडोजर की प्रगति को देखते हुए मध्य प्रदेश में मामा बुलडोजर की कार्रवाई भी जोरो-शोरों से चल रही है। इसी क्रम में शिवराज सरकार ने डिंडोरी जिले में एक अपराधी का घर जमीदोज कर दिया। इस दौरान एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि अगर कोई जघन्य अपराध करता है तो भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेंगी।
इसे भी पढ़ें: बुलडोजर को लेकर योगी का आदेश, पेशेवर माफिया-अपराधियों को छोड़े नहीं, गरीबों को छुएं नहीं
समाचार एजेंसी एएनआई ने मध्य प्रदेश के डिंडोरी जिले में स्थित एक अपराधी के घर का वीडियो साझा किया, जिसे बुलडोजर की मदद से जमीदोज कर दिया गया है। एसडीएम बलबीर रमन ने बताया कि यह आरोपी का घर था, जो अपहरणकर्ता है और अभी तक सामने नहीं आया है। प्रशासन के आदेश के अनुरूप कलेक्टर की मौजूदगी में उनके घर को जमीदोज कर दिया गया है...अगर कोई ऐसा अपराध करता है तो भविष्य में भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
#WATCH | This was accused's house, who's a kidnapper & hasn't appeared yet. In line with administration's order, his house has been bulldozed in the presence of Collector...Such actions to continue in future, if anyone commits a crime of this sort: SDM Balbir Raman, Dindori, MP pic.twitter.com/uQDhJdaFMe
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) April 8, 2022
हाल ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपराधियों को चेतवानी देते हुए कहा था मध्य प्रदेश में मामा का राज है। गुंडे और बदमाश यह न समझें कि कांग्रेस और कमलनाथ की सरकार है। गड़बड़ की तो छोडूंगा नहीं... मामा का बुलडोज़र चला है। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश के गुंडे और अपराधी सुन लें कि अगर किसी गरीब और कमजोर की तरफ़ हाथ उठाया तो मैं मकान खोदकर मैदान बना दूंगा और किसी भी कीमत पर चैन से नहीं रहने दूंगा।
इसे भी पढ़ें: मेरा घर अवैध है, इस पर बुलडोजर चलाएं: मुस्लिम व्यक्ति ने योगी सरकार से की अपील
बाबा बुलडोजर की भी कार्रवाई जारी
उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी करने के बाद योगी आदित्यनाथ ने अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि अवैध निर्माण गिराने की कार्रवाई सिर्फ पेशेवर माफिया, अपराधियों के खिलाफ हो और सुनिश्चित किया जाए कि बुलडोजर किसी गरीब की झोपड़ी या दुकान की तरफ ना मुड़े।
अन्य न्यूज़