नोएडा के निजी स्कूल में छह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, आरोपी फरार

molested
creative common

परिजनों का दावा है कि बच्ची ने इसका विरोध भी किया और इसकी जानकारी स्कूल में मौजूद शिक्षकों को दी। उनका दावा है कि यह सूचना प्रधानाचार्य और प्रबंधन तक भी पहुंची।

 जनपद गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में स्थित एक निजी स्कूल में छह वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्कूल में निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर पर यह आरोप लगा है।

परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि घटना मंगलवार सुबह की है। परिजनों का कहना है कि मंगलवार सुबह उनकी बेटी स्कूल परिसर में खेल रही थी और इसी दौरान परिसर में जारी निर्माण कार्य में लगे एक मजदूर ने बच्ची को बुरी नीयत से छुआ।

परिजनों का दावा है कि बच्ची ने इसका विरोध भी किया और इसकी जानकारी स्कूल में मौजूद शिक्षकों को दी। उनका दावा है कि यह सूचना प्रधानाचार्य और प्रबंधन तक भी पहुंची।

आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने मामले को दबाने का प्रयास किया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन ने आरोपी को बुलाकर धमकाया और स्कूल से भगा दिया। पुलिस ने कहा कि आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़