आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देश के युवाओं में आत्मविश्वास जरूरी: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का ये मंथन ऐसे समय में हो रहा है, जब देश अपने personal, intellectual, industrial temperament और टैलेंट को दिशा देने वाले पूरे इकोसिस्टम को transform करने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है।
आत्मनिर्भर भारत के लिए शिक्षा और कौशल विकास पर सत्र को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए देश के युवाओं में आत्मविश्वास उतना ही जरूरी है। आत्मविश्वास तभी आता है, जब युवा को अपनी शिक्षा, अपनी ज्ञान पर पूरा विश्वास हो। पीएम मोदी ने कहा कि आत्मविश्वास तभी आता है, जब उसको ऐहसास होता है कि उसकी पढ़ाई, उसे अपना काम करने का अवसर और जरूरी स्किल दिया जा रहा हो। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति इसी सोच के साथ बनाई गई है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का ये मंथन ऐसे समय में हो रहा है, जब देश अपने personal, intellectual, industrial temperament और टैलेंट को दिशा देने वाले पूरे इकोसिस्टम को transform करने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है। बीते वर्षों में Education को Employability और Entrepreneurial Capabilities से जोड़ने का जो प्रयास किया गया है, ये बजट उनको और विस्तार देता है। इन्हीं प्रयासों का परिणाम है कि आज scientific publications के मामले में भारत टॉप थ्री देशों में आ चुका है। पहली बार देश के स्कूलों में Atal Tinkering Labs से लेकर उच्च संस्थानों में Atal Incubation Centers तक पर फोकस किया जा रहा है। देश में स्टार्ट अप्स के लिए Hackathons की नई परंपरा देश में बन चुकी है, जो देश के युवाओं और इंडस्ट्री, दोनों के लिए बहुत बड़ी ताकत बन रही है।For building an 'Atmanirbhar Bharat', it is important that the youth have self-confidence. Self-confidence comes when youth has faith in their education, skills and knowledge: PM Modi during a seminar on steps taken during this year's Budget for the education sector pic.twitter.com/lQqgkvKAnV
— ANI (@ANI) March 3, 2021
अन्य न्यूज़