मिशन उत्तर प्रदेश को लेकर AAP का बड़ा ऐलान, सरकार बनने पर मुफ्त में मिलेगी बिजली, पुराने बिल होंगे माफ
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज मैं उत्तर प्रदेश के भाइयों-बहनों से निवेदन भी करने आया हूं और एक महत्वपूर्ण ऐलान भी कि आपके वोट की ताकत से दिल्ली की तरह उत्तर प्रदेश में भी बिजली का बिल जीरो हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: AAP ने यूपी में 100 सीटों पर उतारे अपने उम्मीदवार, डॉक्टर, इंजीनियर, पत्रकार सबको मिली जगह
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के 24 घंटे के भीतर हर आदमी को घरेलू उपयोग के लिए 300 यूनिट तक बिजली मुफ्त में मुहैया कराई जाएगी।
महंगे बिल होंगे माफ
इसी बीच मनीष सिसोदिया ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में 38 लाख परिवार हैं जिनके घरों में योगी सरकार ने महंगे बिजली के बिल भेजे हैं और योगी सरकार उनको अपराधी मान रही है। अगर आम आदमी पार्टी की सरकार उत्तर प्रदेश में आती है तो हम ऐसे सारे बिजली के बिल माफ करेंगे।
अब उत्तर प्रदेश में भी #KejriwalKiBijliGuarantee:
— आप छत्तीसगढ़ (@AAPChhattisgarh) September 16, 2021
जैसे Delhi में करके दिखाया, वैसे UP में-
1️⃣ हर घर को 300 Unit Free बिजली देंगे
2️⃣ किसानों को मुफ़्त बिजली
3️⃣ पुराने बकाया बिल माफ़
4️⃣Power Cut नहीं, 24 घंटे Bijli होगी
ये चुनावी जुमला नहीं, केजरीवाल की Guarantee है! -@msisodia pic.twitter.com/1bxnpAJQYk
इसे भी पढ़ें: अयोध्या में बोले मनीष सिसौदिया, दिल में राम और बगल में है संविधान
उन्होंने कहा कि 2015 से पहले दिल्ली के लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ता था। दिल्ली सरकार की मेहनत से यह नज़ारा बदला है और अब लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है। अगर उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो हम यह वादा पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी किसानों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराया जाएगा। इस अवसर पर मनीष सिसोदिया के साथ उत्तर प्रदेश आप प्रभारी संजय सिंह भी मौजूद रहे।
अन्य न्यूज़