Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर 'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP

Arvind Kejriwal
X
एकता । Dec 22 2024 2:13PM

'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हाल ही में हमने दो योजनाओं की घोषणा की थी। इनका पंजीकरण कल से शुरू हो रहा है। हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण करेगी। इसके लिए दिल्ली का वोटर ID कार्ड होना जरूरी है।'

आम आदमी पार्टी ने हाल ही में दिल्ली की महिलाओं और बुर्जुर्गों के लिए दो बड़ी घोषणाएं की थीं। पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये और 60 साल के ऊपर के बुजुर्गों को सरकारी और निजी अस्पताल में हर तरह का इलाज मुफ्त दिए जाने की घोषणा की थी। इन दोनों घोषणाओं के लिए 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। आप के राष्ट्रीय योजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को इस बात की घोषणा की।

'महिला सम्मान योजना' और 'संजीवनी योजना' के रजिस्ट्रेशन से जुड़ी देते हुए केजरीवाल ने कहा, 'हाल ही में हमने दो योजनाओं की घोषणा की थी, एक महिला सम्मान योजना। हमारी महिलाओं की सुविधा के लिए हमने घोषणा की थी कि हम उनके बैंक खातों में 2,100 रुपये जमा करेंगे। इसका पंजीकरण कल से शुरू हो रहा है। दूसरी घोषणा संजीवनी योजना की थी। इसके तहत 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज मिलेगा। मध्यम वर्ग की कोई सुध नहीं लेता। रिटायरमेंट के बाद कई परिवारों में बुजुर्गों की कोई सुध नहीं लेता। अब आप सरकार उनका इलाज कराएगी। इस योजना का पंजीकरण भी कल से शुरू हो जाएगा।'

केजरीवाल ने आगे कहा, 'हमारी टीम घर-घर जाकर संजीवनी योजना और महिला सम्मान योजना के लिए पंजीकरण करेगी। इसके लिए दिल्ली का वोटर ID कार्ड होना जरूरी है और AAP वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि आपका वोट रद्द हुआ है या नहीं।' बता दें, दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे प्रवासियों की पहचान कर उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध

केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को 26 जनवरी की परेड में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा,'दिल्ली भारत की राजधानी है और दिल्ली की झांकी को हर साल 26 जनवरी की परेड में भाग लेना चाहिए। पिछले कई सालों से दिल्ली की झांकी को परेड में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाती। यह कैसी राजनीति है? वे दिल्ली के लोगों से इतनी नफरत क्यों करते हैं? दिल्ली के लोग उन्हें वोट क्यों दें? उनके पास दिल्ली के लोगों के लिए कोई विजन नहीं है। वे केवल केजरीवाल को गाली देते हैं। क्या हमें सिर्फ इसके लिए उन्हें वोट देना चाहिए? दिल्ली की झांकी और दिल्ली के लोगों को 26 जनवरी की परेड में भाग लेने से क्यों रोका जा रहा है?'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़