संविधान, लोकतंत्र के समर्थन में AAP ने सोशल मीडिया अभियान शुरू किया

social media campaign
प्रतिरूप फोटो
@AamAadmiParty

आप की वरिष्ठ नेता ने लोगों से पार्टी के सोशल मीडिया डीपी अभियान में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाना सिर्फ केजरीवाल की लड़ाई नहीं है। केजरीवाल को ईडी ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेजा है।

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक अभियान शुरू किया और लोगों से देश में संविधान एवं लोकतंत्र को बचाने के लिए इसका समर्थन करने की अपील की। दिल्ली सरकार में मंत्री एवं आप की वरिष्ठ नेता आतिशी ने यहां संवाददाता सम्मेलन में डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) नामक सोशल मीडिया अभियान की शुरुआत की और लोगों से इसमें शामिल होने का आग्रह किया। 

उन्होंने कहा पार्टी के सभी नेता और स्वयंसेवी एक्स , फेसबुक और व्हाट्सऐप समेत अन्य सोशल मीडिया मंचों पर अपनी ‘प्रोफाइल पिक्चर’ बदलेंगे तथा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सलाखों के पीछे दर्शाएंगे। साथ ही, ‘कैप्शन’ में मोदी का सबसे बड़ा डर केजरीवाल लिखा होगा। आतिशी ने कहा कि केजरीवाल देश के एकमात्र राजनीतिक नेता हैं जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती दे सकते हैं, इसलिए उन्हें लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद बिना किसी सबूत के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया। 

उन्होंने दावा किया कि कथित आबकारी नीति घोटाले में दो साल की लंबी जांच के बावजूद ईडी कोई सबूत पेश नहीं कर सकी। आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और (प्रधानमंत्री नरेन्द्र) मोदी, केजरीवाल को खत्म करना चाहते हैं और कहा कि आम आदमी पार्टी देश में तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है। 

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh के ऊना में भूस्खलन की घटना में दो लोगों की मौत, सात घायल

आप की वरिष्ठ नेता ने लोगों से पार्टी के सोशल मीडिया डीपी अभियान में शामिल होने का आग्रह करते हुए कहा कि लोकतंत्र और संविधान को बचाना सिर्फ केजरीवाल की लड़ाई नहीं है। केजरीवाल को ईडी ने पिछले सप्ताह बृहस्पतिवार को आबकारी नीति से जुड़े धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया था। अदालत ने उन्हें 28 मार्च तक एजेंसी की हिरासत में भेजा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़