AAP सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल होने के बजाय लोगों को सुविधाएं दी: केजरीवाल

aap-government-provided-facilities-to-people-instead-of-indulging-in-corruption-says-kejriwal
[email protected] । Jan 11 2020 6:15PM

आप दावा कर रही है कि भाजपा दिल्ली सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के खिलाफ है और अगर वह अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता में आती है तो इन नीतियों को बंद कर देगी।

नयी दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को मुफ्त सुविधाएं देने की नीति की आलोचना करने के लिए भाजपा की निंदा करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) ने भ्रष्टाचार में शामिल होने के बजाय लोगों को सुविधाएं दी। उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, दवाएं और बस यात्रा की सुविधा का विरोध कर रही है। हमने दिल्ली के लोगों को ये सुविधाएं पैसे बचाकर दिए हैं जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते।’’

केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा दिल्ली में मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, दवा, बस यात्रा का विरोध कर रही है। हमने भ्रष्टाचार का पैसा बचाकर अपनी दिल्ली के लोगों को ये सुविधाएं दी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मेरा भाजपा से सवाल है- क्या जनता का पैसा चोरी करना ठीक है या चोरी बंद करके उस पैसे से जनता को मुफ्त सुविधाएं देना ठीक है?” उल्लेखनीय है कि आप दावा कर रही है कि भाजपा दिल्ली सरकार की जन कल्याणकारी नीतियों के खिलाफ है और अगर वह अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतकर सत्ता में आती है तो इन नीतियों को बंद कर देगी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़