बजट सत्र में किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरेगी आप

[email protected] । Jun 12 2017 11:11AM

पंजाब विधानसभा के 14 जून से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी किसानों, ऋण माफी और खनन माफिया सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरेगी।

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के 14 जून से शुरू हो रहे बजट सत्र के दौरान आम आदमी पार्टी किसानों, ऋण माफी और खनन माफिया सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस को घेरेगी। चूंकि आप के कई नेता पहली बार विधायक चुनकर आये हैं, ऐसे में पंजाब विधानसभा में मुख्य विपक्षी पार्टी ने तय किया है कि वह सदन में ‘‘ज्वलंत मुद्दों’’ को उठाने का प्रशिक्षण देगी। नयी कांग्रेस सरकार के शासनकाल में यह पहला बजट सत्र है। यह 14 जून को दोपहर दो बजे से शुरू होगा और 23 जून को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। 

विधानसभा में विपक्ष के नेता हरवीर सिंह फूलका ने कहा, ‘‘हम किसानों की आत्महत्या, राज्य सरकार द्वारा किसानों की ऋण माफी का क्रियान्वयन नहीं होना सहित विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को बजट सत्र में उठाएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम मांग करेंगे कि ऋण माफी की घोषणा होने तक सरकार किसानों के ऋण की किस्त भरे।’’ फूलका ने कहा कि आप शिक्षा के क्षेत्र में बजट अनुदान दुगना करने और सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पद भरने की मांग करेगी। उन्होंने कहा, ‘‘हम सदन में बालू खनन माफिया का मुद्दा भी उठाएंगे।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़