आप ने संगम विहार सीट पर Dinesh Mohaniya को फिर मैदान में उतारा, सड़कों की हालत देख विधायक पर भड़के लोग
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभासाक्षी की टीम भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। जिसको लेकर हमारी टीम ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से उनकी राय जानी और बातचीत के जरिए दिल्ली के चुनावी माहौल को भी समझने का प्रयास किया है।
अगले महीने फरवरी की शुरुआत में होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रभासाक्षी की टीम भी चुनावी मैदान में उतर चुकी है। जिसको लेकर हमारी टीम ने दक्षिणी दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से उनकी राय जानी और बातचीत के जरिए दिल्ली के चुनावी माहौल को भी समझने का प्रयास किया है। संगम विहार विधानसभा सीट पर आम आदमी पार्टी ने अपने वर्तमान विधायक दिनेश मोहनिया पर ही एक बार फिर से भरोसा जताया है। प्रभासाक्षी की टीम से बात करते हुए एक बुजुर्ग मतदाता ने बताया कि पिछले 10 साल में केजरीवाल और उसके उनके बाद आतिशी के शासनकाल में दिल्ली में निश्चित रूप से विकास के कई कार्य हुए हैं।
हमारी टीम ने विधानसभा क्षेत्र में कई जगह के पानी को ओवरफ्लो होते हुए देखा। तो वहीं, अन्य जगहों पर बीच रोड पर गड्ढे भी मिले। इसके साथ ही खुले और टूटे मैनहोल पर भी प्रभासाक्षी की टीम की नजर पड़ी। क्षेत्र के एक युवा मतदाता ने लगातार 10 साल से विधायक मोहनिया के कामकाज पर कड़े सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि पिछले 10 साल से संगम विहार में विकास के कोई भी काम नहीं हुए हैं। विधायक ने सिर्फ कुछ दिन पहले से ही जल्दबाजी में चुनाव के दृष्टिगत काम करवाए हैं। लोगों के मुताबिक, इस बार का विधानसभा चुनाव विकास के मुद्दे पर ही लड़ा जाएगा, जिसमें आम आदमी पार्टी के वर्तमान विधायक और प्रत्याशी काफी पीछे छूट चुके हैं।
मतदाताओं ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी हर्ष चौधरी पर क्षेत्र के लोगों को काफी भरोसा है और वह चुनाव जीत भी सकते हैं। लोगों ने बताया कि संगम विहार क्षेत्र में शुद्ध पानी की समस्या पूरे साल भर बनी रहती है, जबकि गर्मियों के समय में यह संकट और भी विकराल रूप ले लेता है। जिसका प्रमुख कारण यही है कि सभी बड़ी बोरिंग पर विधायक के लोग अवैध कब्जा किए हुए बैठे हैं। लोगों के मुताबिक दिल्ली को मिल रही सभी सुविधाओं में सबसे बड़ा हाथ उपराज्यपाल का ही है, क्योंकि उनके सामने दिल्ली के मुख्यमंत्री की शक्तियां काफी कम है।
विधानसभा क्षेत्र के युवाओं ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमकर तारीफ की और कहा कि उनके कारण ही बिजली और पानी के बिल जीरो आ रहे हैं और घर की महिलाएं भी बसों में फ्री यात्रा कर रही हैं। इसके बावजूद भी क्षेत्र में कुछ समस्याएं हैं। जिनको जल्द ही दूर कर दिया जाएगा। संगम विहार के कई लोगों ने विधायक की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जरा सी बारिश में ही सड़क पानी से लबालब भर जाती हैं और लोगों को एक जगह से दूसरी जगह जाने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
संगम विहार के कई क्षेत्रों में रह रहे लोगों ने बताया कि मेन सड़क का हाल बहुत बुरा है साथ ही अंदर की गलियों में उनका जीना बहुत मुश्किल हो रहा है। विधानसभा क्षेत्र के एक अन्य बुजुर्ग मतदाता ने विधायक मोहनिया को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि नेता अपना पेट भरने के लिए राजनीति में आता है ना कि आम जनता की सेवा करने के लिए और इसी प्रकार की राजनीति देश के सभी दल करते हैं। सभी पार्टी के लोगों को मिलकर मूर्ख बनाने का काम कर रहे हैं। मतदाताओं ने दावा किया कि संगम विहार विधानसभा क्षेत्र से अच्छी सड़कें तो आजकल देश के दूर-दराज के गांव में भी बन रही हैं। लोगों ने खुले तौर पर कहा कि वे आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज से त्रस्त हो चुके हैं। इसीलिए उन्होंने अपना मन भारतीय जनता पार्टी को वोट देने का बना लिया है।
अन्य न्यूज़