कमला नेहरू अस्पताल से हुआ एक वीडियो वायरल
आग लगने के तुरंत बाद नगर निगम ने कई दमकल की गाड़ियां भेजीं। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे दिख रहा है ब्लॉक के ऊपर से आग की लपटे लगातार बढ़ रही थी और और धुएं का एक गहरा ढेर आसमान में दिखाई दे रहा था।
भोपाल। राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में सोमवार की रात भीषण आग ने शहर में काले धुएं का गुबार उड़ा था। जैसे ही वार्ड की खिड़कियों से धुआं निकलने लगा, लोगों ने अपने बच्चों को बचाने के लिए जगह से बाहर निकलने की कोशिश की जिनमें से चार की जान चली गई।
इसे भी पढ़ें:मंत्री को लेनी चाहिए जिम्मेदारी, उच्च स्तरीय जांच टीम बने : कमलनाथ
वहीं आग लगने के तुरंत बाद नगर निगम ने कई दमकल की गाड़ियां भेजीं। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमे दिख रहा है ब्लॉक के ऊपर से आग की लपटे लगातार बढ़ रही थी और और धुएं का एक गहरा ढेर आसमान में दिखाई दे रहा था।
दरअसल ये वीडियो गोपाल यादव ने बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यादव ने बताया कि जैसे ही इमारत से निकल रहा काला धुआं सांप की तरह पूरे इलाके में फैल गया। इसने सभी का दम घोंटना शुरू कर दिया। और इसलिए नवजात के लिए सांस लेना आसान नहीं रहा होगा।
इसे भी पढ़ें:पीसीसी कार्यालय में बैठक के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का मोबाइल फोन हुआ चोरी
अस्पताल के चिल्ड्रन वार्ड में लगी आग में चार बच्चों की मौत हो गई। हालांकि, सात बच्चों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया, प्रशासन ने दावा किया कि आग की घटना के कारण केवल चार बच्चों की मौत हुई।
अन्य न्यूज़