अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आए
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 19 2021 3:17PM
राज्य को केंद्र से अब तक कोविशील्ड टीके की 32,000 खुराक मिली है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक 16,699 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 99.32 फीसदी है। अभी यहां 57 मरीजों का इलाज चल रहा है।
ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण का एक नया मामला सामने आया है, जिसके बाद मंगलवार को कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,812 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉक्टर एल जाम्पा ने बताया कि नया मामला ईस्ट सियांग से जिले से सामने आया है। राज्य में टीकाकरण अभियान शुरू होने के कुछ दिनों में कुल 1,075 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए हैं।
देशव्यापी टीकाकरण अभियान शुरू होने के पहले दिन 16 जनवरी को 891 लोगों को टीके लगाए गए। वहीं, मंगलवार को 184 लोगों को टीके लगे हैं। राज्य को केंद्र से अब तक कोविशील्ड टीके की 32,000 खुराक मिली है। जाम्पा ने बताया कि राज्य में अब तक 16,699 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और स्वस्थ होने की दर 99.32 फीसदी है। अभी यहां 57 मरीजों का इलाज चल रहा है।#Arunachalcovid19update
— Directorate of Health Services Arunachal Pradesh (@DirectorateofHS) January 18, 2021
@9:30pm on 18th January 2021
1 covid-19 case detected
400 samples collected
1 symptomatic case
2 patients discharged pic.twitter.com/JHgUrceFbl
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़