दिल्ली में कोरोना से 91 और लोगों की मौत, 5,475 नये मामले
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 26 2020 9:18PM
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में 28,897 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच के साथ ही कुल 63,266 नमूनों का परीक्षण किया गया। यह अब तक की सर्वाधिक जांच संख्या है।
नयी दिल्ली। दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 5,475 नये मामले सामने आए, वहीं 91 और लोगों की संक्रमण से मृत्यु के बाद बृहस्पतिवार को मृतक संख्या 8,811 पहुंच गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राजधानी में एक दिन में 28,000 से ज्यादा आरटी-पीसीआर जांच की गयीं। संक्रमण की दर 8.65 प्रतिशत रही जो बुधवार को 8.49 प्रतिशत थी। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में 28,897 नमूनों की आरटी-पीसीआर जांच के साथ ही कुल 63,266 नमूनों का परीक्षण किया गया। यह अब तक की सर्वाधिक जांच संख्या है।
दिल्ली में 11 नवंबर को संक्रमण के सर्वाधिक मामले आए थे और 8,593 लोग संक्रमित मिले थे, वहीं 18 नवंबर को कोविड-19 से 131 लोगों की मृत्यु हो गयी थी जो राजधानी में एक दिन में संक्रमण से मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है। बुलेटिन के अनुसार बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के मामलों की कुल संख्या 5,51,262 पहुंच गयी जिनमें से अब तक 5,03,717 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में इस समय 38,734 मरीजों का उपचार चल रहा है। इलाज करा रहे संक्रमितों की संख्या बुधवार को 38,287 थी।Delhi reported 5,475 new #COVID19 cases, 4,937 recoveries, and 91 deaths in the last 24 hours, according to Delhi Health Department
— ANI (@ANI) November 26, 2020
Total cases: 5,51,262
Total recoveries: 5,03,717
Active cases: 38,734
Death toll: 8,811 pic.twitter.com/sxJMIsBPEG
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़