मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के 843 नए मामले, 18 लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 11 2020 9:58PM
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में छह, इंदौर में तीन, जबलपुर एवं सिवनी में दो-दो और ग्वालियर, खरगोन, सीहोर, होशंगाबाद एवं सिंगरौली में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 843 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 40,734 तक पहुंच गयी। राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,033 हो गयी है। मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में छह, इंदौर में तीन, जबलपुर एवं सिवनी में दो-दो और ग्वालियर, खरगोन, सीहोर, होशंगाबाद एवं सिंगरौली में एक- एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘राज्य में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 336 मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 226, उज्जैन में 75,सागर में 37, जबलपुर में 40, बुरहानपुर में 25, खंडवा में 20 एवं खरगोन में 19 लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।’’ अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड—19 के सबसे अधिक 176 नये मामले इंदौर जिले में आये हैं, जबकि भोपाल में 100, ग्वालियर में 89, जबलपुर में 71, मुरैना में 54, विदिशा में 28 एवं दमोह में 27 नये मामले आये।मध्य प्रदेश में आज 843 नए #COVID19 मामले और 18 मौतें रिपोर्ट हुई हैं, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 40,734 हो गई हैं जिसमें 1,033 मौतें और 9,105 सक्रिय मामले शामिल हैं: राज्य स्वास्थ्य विभाग pic.twitter.com/wPbYmHHk7b
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2020
इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश और मणिपुर मिलकर हस्तशिल्प और हथकरघा के विकास के लिए करेंगे काम
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 40,734 संक्रमितों में से अब तक 30,596 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 9,105 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंगलवार को 922 रोगियों को ठीक हो जाने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी कुल 3,194 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़