UP में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले, आंकड़ा 2,134 तक पहुंचा, पांच और लोगों की मौत
कल 75 नयी इकाइयों को एल-1 या एल-1 कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया गया है। आइसोलेशन बेड की संख्या कुल 17,194 है। इन बेड की संख्या चरणबद्ध ढंग से बढ़ायी जाएगी। पृथक-वास बिस्तरों की संख्या 21, 569 है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह उप्र में कोविड-19 से संक्रमित रोगियों का आंकड़ा 2,134 तक पहुंच गया। राज्य में इसके साथ पांच और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों का आंकड़ा 39 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव डॉ. विकासेंदु अग्रवाल द्वारा बुधवार शाम जारी बयान में कहा गया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं और इस तरह प्रदेश के 60 जिलों में संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 2,134 हो गयी है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत कोविड-19 से हुई है। इनमें दो रोगियों की मौत आगरा, एक फिरोजाबाद, एक बरेली और एक व्यक्ति की मौत मथुरा में हुई है।
बरेली और मथुरा में कोविड-19 की यह पहली मौत है। राज्य में अब कोरोना वायरस से मरनेवालों की संख्या 39 हो गई है। उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा संक्रमित मामले आगरा से 29 तथा दस फिरोजाबाद, पांच मुजफफरनगर तथा चार लखनऊ से हैं। डॉ अग्रवाल ने बताया कि बुधवार को 47 रोगी ठीक हो गए और प्रदेश में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा 510 तक पहुंच गया है। इससे पहले प्रमुख सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने यहां संवाददाताओं से कहा, कि आइसोलेशन बेड की संख्या में काफी इजाफा किया गया है। कल 75 नयी इकाइयों को एल-1 या एल-1 कोविड केयर सेंटर के रूप में अधिसूचित किया गया है। आइसोलेशन बेड की संख्या कुल 17,194 है। इन बेड की संख्या चरणबद्ध ढंग से बढ़ायी जाएगी। पृथक-वास बिस्तरों की संख्या 21, 569 है।81 more people tested positive for #COVID19 in Uttar Pradesh today, taking total number of cases to 2134. 510 patients have been cured/discharged while 39 others lost their lives due to the infection till date: State Health Department pic.twitter.com/GgkpvIYnvy
— ANI UP (@ANINewsUP) April 29, 2020
इसे भी पढ़ें: कोरोना योद्धाओं की सुरक्षा के लिए अध्यादेश लाने पर विचार कर रही योगी सरकार
प्रसाद ने बताया कि एल-1 श्रेणी के 155 चिकित्सालय हैं जबकि एल-2 श्रेणी के 78 और एल-3 श्रेणी के छह चिकित्सालय हैं। उन्होंने बताया कि जब लॉकडाउनशुरू हुआ था, उस समय स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रभाव पड़ा था। कल से शासनादेश जारी किया गया है कि बच्चों के लिए टीकाकरण की सुविधा तत्काल शुरू की जाएगी। प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर संक्रमण से बचाव का प्रशिक्षण पूरे प्रदेश में निजी चिकित्सालयों को दिया गया। उम्मीद है कि ये अस्पताल पूरे प्रोटोकॉल के साथ आपातकालीन सेवाएं प्रदान करेंगे।अन्य न्यूज़