ओडिशा में कोरोना के 730 नए मामले, 16 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Nov 25 2020 2:01PM
स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 419 लोग पृथक केन्द्रों में संक्रमित मिले और 311 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय संक्रमित पाए गए।
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 730 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,16,001 हो गए। वहीं 16 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,687 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 419 लोग पृथक केन्द्रों में संक्रमित मिले और 311 लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए लोगों की पहचान करते समय संक्रमित पाए गए।
अधिकारी ने बताया कि मयूरभंज में सबसे अधिक 68 मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 65 और सुंदरगढ़ में 57 मामले सामने आए। सुंदरगढ़ में चार,पुरी में तीन, खुर्दा में दो और अंगुल, बारगढ़, भद्रक, कटक, ढेंकनाल, गंजाम और जाजपुर जिले में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,887 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,07,374 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।Regret to inform the demise of sixteen numbers of Covid positive patients while under treatment in hospitals.
— H & FW Dept Odisha (@HFWOdisha) November 25, 2020
1.A 38-year-old female of Angul district.
2.A 40-year-old male of Baragarh district who was also suffering from Diabetes Mellitus.
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़