अहमदाबाद में निर्माणाधीन इमारत की अचानक गिरी लिफ्ट, हादसे में 7 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल

building lift
Prabhasakshi
रेनू तिवारी । Sep 14 2022 1:09PM

जम्मू कश्मीर में बड़ दुर्घटना के में 11 लोगों की मौत के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी एक बड़ा हादसा हुआ हैं। अहमदाबाद एक बिल्डिंग में काम चल रहा था उसी दौरान अचानक लिफ्ट गिरने से सात लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

जम्मू कश्मीर में बड़ दुर्घटना के में 11 लोगों की मौत के बाद अब गुजरात के अहमदाबाद में भी एक बड़ा हादसा हुआ हैं। अहमदाबाद एक बिल्डिंग में काम चल रहा था उसी दौरान अचानक लिफ्ट गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। अहमदाबाद निर्माणाधीन इमारत के अंदर यह बड़ा हादसा हुआ। लिफ्ट जिस वक्त गिरी उस वक्त उसमें कुल आठ लोग सवार थे। 

एलिवेटर गिरने के बाद आठ मजदूरों की मौत  

गुजरात के अहमदाबाद शहर में बुधवार को एक निर्माणाधीन इमारत का एलिवेटर गिरने के बाद आठ मजदूरों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। इमारत यहां गुजरात विश्वविद्यालय के निकट बनाई जा रही है। पुलिस उपायुक्त जोन-1 लवीना सिन्हा ने कहा, “शुरुआती जांच में पता चला है कि मजदूरों को ले जा रहा एलिवेटर सातवें तल से नीचे गिर गया, जिसके चलते आठ मजदूरों की मौत हो गई।

 

इसे भी पढ़ें: अमेजन, फ्लिकार्ट पर 23 सितंबर से शुरू होगी त्योहारों के अवसर पर लगने वाली सेल 

वहीं दूसरी तरफ जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में बुधवार को एक मिनी बस बड़ी दुर्घटना का शिकार हो गयी। बस के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार 11 लोगों की मौत हो गई है जबकि 25 अन्य घायल हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पुंछ जिले की मंडी तहसील में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा के पास सावजियान में यह बस हादसे की शिकार हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सेना, पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा क्षेत्र में संयुक्त बचाव अभियान चलाया गया और घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। बताया जा रहा है कि बस से करीब 36 यात्री सफर कर रहे थे और यह गली मैदान से पुंछ की तरफ जा रही थी। लेकिन, सावजियान के सीमावर्ती इलाके में बरारी नाले के पास बस हादसे की शिकार हो गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़