कश्मीर में आयोजित कौशर आर्ट वॉक में देशभर से आई महिला कलाकारों ने दिखाई कलाकारी

Kashmiri paintings
Prabhasakshi

प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में पूजा कुमार ने कहा कि महिलाएं आमतौर पर ऐसी गतिविधियों को करने से हिचकिचाती हैं लेकिन हमने उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान किया है जिससे उनका हौसला बढ़ा है। वहीं रश्मि सोनी ने कहा कि कश्मीर एक खूबसूरत जगह है।

श्रीनगर। कश्मीर घाटी में आजकल देशभर की महिला कलाकारों का समूह पहुँचा हुआ है। विभिन्न राज्यों से कश्मीर आया 60 महिलाओं का यह समूह कौशर आर्ट वॉक में भाग ले रहा है। इस आर्ट वॉक में महिलाएं जो स्कैच और पेंटिंगें बना रही हैं उसे देखकर हर कोई हतप्रभ है। जब महिला कलाकार कश्मीर की सुंदरता को कैनवास पर उतार रही हैं तो हर कोई बस देखता ही रह जा रहा है। इस आर्ट वॉक को देखने के लिए स्थानीय लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं और महिला कलाकारों की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। हम आपको बता दें कि इस आयोजन की शुरुआत तीन महिला कलाकारों ने की थी, जिनमें पूजा कुमार, रश्मि सोनी और शर्मिता रॉय शामिल हैं। धीरे-धीरे इस समूह की ओर से किये जाने वाले आयोजनों में बड़ी संख्या में महिला कलाकार जुड़ने लगीं और आज यह समूह बड़ा स्वरूप ले चुका है। कश्मीर में किया गया आयोजन बेहद सफल रहा है जिससे इन महिलाओं का हौसला और बढ़ा है।

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाला जी-20 शिखर सम्मेलन सभी दुष्प्रचारों की हवा निकाल देगा

प्रभासाक्षी संवाददाता से बातचीत में पूजा कुमार ने कहा कि महिलाएं आमतौर पर ऐसी गतिविधियों को करने से हिचकिचाती हैं लेकिन हमने उन्हें एक ऐसा मंच प्रदान किया है जिससे उनका हौसला बढ़ा है। वहीं रश्मि सोनी ने कहा कि कश्मीर एक खूबसूरत जगह है और हम इस सुंदरता को दूसरों के सामने पेश करना चाहते हैं। हम कश्मीर की खूबसूरती को कैद करना चाहते हैं और उसे कैनवास पर उतारना चाहते हैं। उल्लेखनीय है कि 'कौशर आर्ट वॉक' की शुरुआत शहर के जीरो ब्रिज इलाके से हुई थी और इसका समापन 27 जून को होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़