मध्य प्रदेश के सेंधवा में 104 पेटी अवैध शराब के साथ 6 आरोपित गिरफ्तार
दिनेश शुक्ल । Feb 10 2021 7:56PM
आरोपी बिना नंबर की कार और एक पिकअप वाहन में शराब भरकर सेंधवा की ओर जा रहे थे। इस दौरान आबकारी विभाग ने जामली टोल नाके के पास वाहनों को पकड़ा और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
बड़वानी। आबकारी विभाग के अमले बुधवार सुबह कार्रवाई करते हुए जिले के सेंधवा के समीप एक गांव से 104 पेटी अवैध शराब जब्त की है। इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है।
इसे भी पढ़ें: महाकाल बाबा की भस्म आरती के लिए श्रद्धालुओं करना होगा शिवरात्रि तक इंतजार
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग ने बुधवार अलसुबह सेंधवा से 9 किलोमीटर दूर एबी रोड पर स्थित जामली गांव में दो वाहनों से 104 पेटी अवैध शराब पकड़ी है। कार्रवाई के दौरान पकड़े गए राजपुर निवासी छह आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू की है। आरोपी बिना नंबर की कार और एक पिकअप वाहन में शराब भरकर सेंधवा की ओर जा रहे थे। इस दौरान आबकारी विभाग ने जामली टोल नाके के पास वाहनों को पकड़ा और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आबकारी वृत अधिकारी योगेश टटवाड़े ने बताया कि बहुत पहले से सूचनाएं मिल रही थी कि राजपुर क्षेत्र के आरोपित वाहनों में शराब भरकर तस्करी कर रहे हैं। इस पर बुधवार सुबह एबी रोड पर जामली टोल टैक्स के पास नाकेबंदी कर तलाशी ली गई।
इसे भी पढ़ें: उमा भारती के शराबबंदी अभियान को फ्लाप करने की तैयारी में शिवराज सरकार
इस दौरान एक पिकअप वाहन एमपी 46 जी 1563 से 82 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। पिकअप वाहन से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। वहीं बिना नंबर की कार से 22 पेटी देसी शराब जब्त की गई। कार से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान बड़वानी जिले के राजपुर निवासी छह आरोपितों धीरज उर्फ फकरु, सुमित प्रजापति, प्रदीप राठौर, विकास दिलवारे, विशाल दिलवारे, प्रवीण दिलवारे को गिरफ्तार किया।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़