ओडिशा में कोरोना के 594 नए मामले, 14 और लोगों की मौत

Odisha

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 343 लोग पृथक केन्द्रों में संक्रमित मिले। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 56 मामले सामने आए।

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 594 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,17,239 हो गए। वहीं 14 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,718 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामने आए नए मामलों में से 343 लोग पृथक केन्द्रों में संक्रमित मिले। अधिकारी ने बताया कि खुर्दा जिले में सबसे अधिक 56 मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: ओडिशा में कोरोना के 644 नए मामले, 17 और लोगों की मौत

इसके बाद कटक और सुंदरगढ़ में 55-55 मामले सामने आए। सुंदरगढ़ और अंगुल में चार-चार, बालासोर और खुर्दा में दो-दो और पुरी तथा नयागढ़ में एक-एक मरीज की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि राज्य में अभी 6,629 लोगों का इलाज चल रहा है और 3,08,839 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़