जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के 559 नए मामले, आंकड़ा 22,955 पहुंचा
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Aug 5 2020 8:43PM
नए मामलों में 90 लोग ऐसे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटेहैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 160 नए मामले हैं। इसके बाद पुलवामा जिले में 105 मामले सामने आए हैं।
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में बुधवार को कोरोना वायरस से 559 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई तथा नौ और मरीजों की जान चली गई। अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामले 22,955 हो गए हैं जबकि मृतकों की संख्या 426 हो गई है। उन्होंने बताया कि सभी आठ मौतें कश्मीर घाटी में हुई हैं जबकि एक मरीज जम्मू का था। अधिकारियों ने बताया कि कुल मौतों में से घाटी में 395 लोगों की जान गई है जबकि जम्मू क्षेत्र से 31 मरीजों की मृत्यु हुई है।
उन्होंने बताया कि नए मामलों में जम्मू क्षेत्र से 96 मामले हैं जबकि घाटी के 463 मरीज हैं। अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में 7,285 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं। 15,244 संक्रमित लोग ठीक हो गए हैं। नए मामलों में 90 लोग ऐसे हैं जो हाल में जम्मू-कश्मीर लौटेहैं। अधिकारियों ने बताया कि श्रीनगर जिले में सबसे ज्यादा 160 नए मामले हैं। इसके बाद पुलवामा जिले में 105 मामले सामने आए हैं।जम्मू और कश्मीर में 559 नए #COVID19 मामले सामने आए हैं; जिसमें जम्मू संभाग से 96 और कश्मीर संभाग से 463 मामले हैं। कुल 22955 मामलों में से 7285 सक्रिय मामले और 426 मौतें हैं :जम्मू और कश्मीर सरकार pic.twitter.com/SOniTHXUwi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़