अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 52 नए केस, कुल मामले 16,144 हुए

corona virus in Arunachal Pradesh

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बुधवार को बताया किप्रदेश में संक्रमण से 55 और मरीज मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में चार सेना के कर्मी हैं।

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 52 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल मामले 16,144 पहुंच गए हैं। राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ एल जाम्पा ने बुधवार को बताया किप्रदेश में संक्रमण से 55 और मरीज मुक्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में चार सेना के कर्मी हैं। एसएसओ के मुताबिक, कुल 15091 मरीजों को अलग अलग अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। प्रदेश में संक्रमण से उबरने की दर 93.47 फीसदी है। डॉ जाम्पा ने बताया कि प्रदेश में 1,004 मरीज़ संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जबकि 49 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया है। प्रदेश में 3,53,201 नमूनों की जांच कीजा चुकी है जिनमें से 1464 नमूनों का परीक्षण मंगलवार को किया गया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़