दिल्ली में कोरोना के 5100 नए मामले, 17 और लोगों की मौत
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 7 2021 10:10AM
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर अलर्ट है और करीब नजर रखे हुए है। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को कोविड-19 के इस साल के सर्वाधिक 5100 नए मामले आए। संक्रमण से 17 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 11,113 हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, पिछले कुछ हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में तेज वृद्धि के बीच संक्रमण दर 4.93 प्रतिशत है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि आप सरकार महामारी की स्थिति पर अलर्ट है और करीब नजर रखे हुए है। जैन ने संवाददाताओं से कहा कि अब तक दिल्ली में 12 लाख से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है।
दिल्ली में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 6,85,062 हो गयी जबकि 6.56 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक उपचाराधीन मरीजों की संख्या 17,332 हो गयी है जबकि एक दिन पहले 14,589 मरीज थे। दिल्ली में सोमवार को 3548 मामले आए थे और 15 लोगों की मौत हुई थी। जबकि रविवार को 4033 मामले आए थे और 21 मरीजों की मौत हो गयी थी। बुलेटिन के मुताबिक, आरटी-पीसीआर तरीके से 69,667 जांच और रैपिड एंटीजन तरीके से 33,786 जांच समेत कुल 1,03,453 नमूनों की जांच की गयी। घर पर पृथक-वास में 8,871 लोग हैं जबकि सोमवार को 7,983 लोग पृथक-वास में थे। निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या भी बढ़कर 3291 हो गयी है।दिल्ली में 5100 नए #COVID19 मामले, 2340 रिकवरी और 17 मौतें दर्ज़ की गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 6, 2021
कुल मामले: 6,85,062
कुल रिकवरी: 6,56,617
मृत्यु: 11,113
सक्रिय मामले: 17,332 pic.twitter.com/I6TtYTq8nz
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़