उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले, कुल संक्रमितों की संख्या 410 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Apr 9 2020 5:41PM
प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि कुल 410 मामलों में 221 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 49 नये मामले आने के साथ प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 410 हो गई है। प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘कुल 410 मामलों में 221 तबलीगी जमात से जुड़े हैं। 31 लोग उपचारित होकर जा चुके हैं। अब तक प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। ये मौतें मेरठ, बस्ती, वाराणसी और आगरा जिलों में हुई है।’’
उन्होंने बताया, ‘‘महामारी रोग अधिनियम के तहत राज्य में मास्क पहनना अनिवार्य है।’’ प्रसाद ने सभी लोगों से अपील की कि अपने चेहरे को ढक कर रखें क्योंकि संक्रमण को फैलने से रोकने में यह बहुत ही प्रभावशाली तरीका है।#COVID19 cases rise to 410 in Uttar Pradesh out of which 221 patients are linked to Tablighi Jamaat. Four people have died while 31 others were cured/discharged: State Health Secretary Amit Mohan Prasad pic.twitter.com/2tjlkakK2n
— ANI UP (@ANINewsUP) April 9, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़