पिछले 3 वर्षों में बाल गृहों में यौन उत्पीड़न की 49 शिकायतें मिलीं: स्मृति ईरानी
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पिछले तीन वर्षों में बालगृहों के भीतर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न एवं प्रताड़ना की 49 शिकायतें मिली हैं। उन्होंने कहा, ‘‘एनसीपीसीआर की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक 2016-17, 2018-19 के दौरान बाल गृहों में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न अथवा प्रताड़ना की 49 शिकायतें मिलीं।’’
नयी दिल्ली। महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पिछले तीन वर्षों में बालगृहों के भीतर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न एवं प्रताड़ना की 49 शिकायतें मिली हैं। मंत्री ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘‘एनसीपीसीआर की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक 2016-17, 2018-19 के दौरान बाल गृहों में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न अथवा प्रताड़ना की 49 शिकायतें मिलीं।’’
इसे भी पढ़ें: PM के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए माफी मांगे राहुल: हर्षवर्धन
मंत्री ने यह भी कहा कि किशोर न्याय कानून के क्रियान्वयन की बुनियादी जिम्मेदारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की है। ईरानी ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि पिछले तीन वर्षों में बच्चों को गोद लेने वाले अभिभावकों ने बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने के बाद वापस लौटा दिया।उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद 174 बच्चों को वापस ले लिया गया और पांच बच्चों को कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने से पहले लौटाया गया।
इसे भी पढ़ें: CAA पर खुलकर बोले PM मोदी, विपक्षियों से भी पूछे कई सवाल
अन्य न्यूज़