झारखंड में कोरोना संक्रमण के 42 नये मामले, कुल संख्या 2140 हुई
स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में 42 नए मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,140 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
रांची। झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 42 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2,140 हो गयी है। राज्य के सबसे बड़े रिम्स अस्पताल में भी एक मरीज कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया। स्वास्थ्य विभाग की सोमवार रात को जारी रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में पिछले 24 घंटे में 42 नए मामले दर्ज किये गये, जिन्हें मिलाकर राज्य में अब तक कुल 2,140 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
इसे भी पढ़ें: झारखंड में कोरोना वायरस के 42 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1961 हुई
रिपोर्ट में बताया गया है कि सोमवार को भी राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची में एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। अब तक राज्य में 2140 संक्रमितों में से 1755 प्रवासी मजदूर हैं जोकि देश के विभिन्न भागों से लौटे हैं। राज्य में अब तक 1469 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 660 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। अब तक 11 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में प्रयोगशालाओं में कुल 2,224 नमूनों की जांच हुई जिनमें 42 संक्रमित पाये गये।
अन्य न्यूज़