दिल्ली में कोरोना के 412 नए मामले, मृतकों की संख्या 288 हुई
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 26 2020 2:57PM
अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सर्वाधिक 660 नये मामले 22 मई को आये थे। सोमवार को इस महामारी के 635 नये मरीज सामने आये थे।
नयी दिल्ली। दिल्ली में कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 288 हो गयी जबकि 412 नए मरीज सामने आने के साथ ही यहां इस संक्रमण के मामले बढ़कर 14,465 हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली में सर्वाधिक 660 नये मामले 22 मई को आये थे। सोमवार को इस महामारी के 635 नये मरीज सामने आये थे।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार यहां कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या अब बढ़कर 288 हो गयी है जबकि इस संक्रमण के मामले बढ़कर 14,465 हो गए हैं। शहर में सोमवार को कोविड-19 के कुल मामले 14,053 थे जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 276 थी।412 new #COVID19 positive cases have been reported in Delhi today; taking the total number of cases to 14,465. Death toll stands at 288: Directorate General of Health Services, Delhi pic.twitter.com/sbl7ShDiOU
— ANI (@ANI) May 26, 2020
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़