बंगाल में 19 जून तक तैनात रहेंगी केंद्रीय बलों की 400 कंपनियों : Election Officer

companies of central forces
प्रतिरूप फोटो
ANI

अधिकारी ने बताया, राज्य के संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 19 जून तक केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। बैठक में इन बलों की तैनाती का कार्यक्रम भी तय किया गया।

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में मतदान के बाद हिंसा की घटना के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने रविवार को राज्य में केंद्रीय बलों की लगभग 400 कंपनियों की तैनाती को 19 जून तक बढ़ाने का निर्णय किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकरी दी। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के उपरांत वर्तमान कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद आयोग ने यह निर्णय किया गया है। 

अधिकारी ने बताया, राज्य के संवेदनशील इलाकों में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 19 जून तक केंद्रीय बल के सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे। बैठक में इन बलों की तैनाती का कार्यक्रम भी तय किया गया। निर्वाचन आयोग ने इससे पहले केंद्रीय बलों के जवानों को मतगणना के दो दिन बाद यानी छह जून तक वहां तैनात करने का फैसला किया था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़