4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म, गुलाम नबी आजाद को लेकर भावुक हुए PM मोदी
गुलाम नबी आजाद के कार्यों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गये। मोदी ने कहा कि गुलाम नबी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारी बहुत गहरी निकटता रही।
जम्मू-कश्मीर के 4 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म हो रहा है। पीएम मोदी ने सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। यह नेता है गुलाम नबी आजाद, शमशेर सिंह, मीर मोहम्मद फैयाज और नादिर अहमद। इस अवसर पर मोदी ने कहा कि मैं आप चारों महानुभावों को इस सदन की शोभा बढ़ाने के लिए, आपके अनुभव, आपके ज्ञान का सदन को और देश को लाभ देने के लिए और आपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान के लिए आपके योगदान का धन्यवाद करता हूं। पीएम मोदी ने गुलाम नबी आजाद के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि मुझे चिंता इस बात की है कि गुलाम नबी के बाद जो भी इस पद को संभालेंगे, उनको गुलाम नबी जी से मैच करने में बहुत दिक्कत पड़ेगी। क्योंकि गुलाम नबी जी अपने दल की चिंता करते थे, लेकिन देश और सदन की भी उतनी ही चिंता करते थे।
गुलाम नबी आजाद के कार्यों को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गये। मोदी ने कहा कि गुलाम नबी जी जब मुख्यमंत्री थे, तो मैं भी एक राज्य का मुख्यमंत्री था। हमारी बहुत गहरी निकटता रही। एक बार गुजरात के कुछ यात्रियों पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया, 8 लोग उसमें मारे गए। सबसे पहले गुलाम नबी जी का मुझे फोन आया। उनके आंसू रुक नहीं रहे थे। मैं अपने अनुभवों और स्थितियों के आधार पर गुलाम नबी आजाद जी का सम्मान करता हूं। मुझे यकीन है कि उनकी दया, शांति और राष्ट्र के लिए प्रदर्शन करने का काम हमेशा चलता रहेगा। वह हमेशा जो कुछ भी करते हैं वह मूल्यवान होगा।The person who will replace Ghulam Nabi ji (as Leader of Opposition) will have difficulty matching his work because he was not only concerned about his party but also about the country and the House: PM Modi during farewell to retiring members in Rajya Sabha pic.twitter.com/bVE3Cnddl2
— ANI (@ANI) February 9, 2021
अन्य न्यूज़