दिल्ली में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 3,700 लोग हिरासत में लिए गए

delhi

धारा 65 (पुलिस अधिकारी के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) में 3,763 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 546 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए मंगलवार को कुल 1,254 पास जारी किए गए हैं।

नयी दिल्ली। कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में मंगलवार को 3,763 लोगों को हिरासत मे लिया गया जबकि 200 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए। दिल्ली पुलिस से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार शाम पांच बजे तक भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (सरकारी आदेश का उल्लंघन) में 239 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए।

इसे भी पढ़ें: बढ़ा लॉकडाउन का दायरा, पृथकता नियमों को लेकर कड़े कानून पारित

उन्होंने बताया कि धारा 65 (पुलिस अधिकारी के तर्कपूर्ण निर्देशों का पालन करने संबंधी) में 3,763 लोगों को हिरासत में लिया गया है जबकि 546 वाहन जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान आवाजाही के लिए मंगलवार को कुल 1,254 पास जारी किए गए हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़