दिल्ली में सामने आये कोरोना के 3,548 मामले, 15 लोगों की मौत

corona

नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 15 और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गयी। यहां अबतक कोविड-19 के11,096मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 13,982 से बढ़कर 14,589 हो गई।

नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस के 3,548 नए मामले आए जबकि 15 लोगों की इस संक्रमण के चलते मौत हो गयी। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। पिछले कुछ सप्ताहों में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़ने के कारण यहां संक्रमण दर बढ़कर5.54प्रतिशत हो गई। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को कहा कि चूंकि दिल्ली कोरोना वायरस महामारी की चौथी लहर से गुजर रही है, इसलिए जांच क्षमता बढ़ायी गयी है तथा उन क्षेत्रों में सूक्ष्म निरूद्ध क्षेत्र (माइक्रो कंटेनमेंट जोन) प्रणाली अपनायी जा रही है जहां दो या दो से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 6,79,962 हो गए। अबतक 6.54 लाख मरीज इस संक्रमण से उबर चुके हैं। शहर में रविवार को 4,033, शनिवार को 3,567 मामले और शुक्रवार को 3,594 मामले आए थे। पिछली साल आठ दिसंबर को शहर में कोविड-19 के 3,188 तथा छह दिसंबर को 2706 मामले सामने आये थे। नवीनतम बुलेटिन के अनुसार 15 और लोगों की इस बीमारी के चलते मौत हो गयी। यहां अबतक कोविड-19 के11,096मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं। महानगर में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या एक दिन पहले के 13,982 से बढ़कर 14,589 हो गई। बुलेटिन में कहा कि एक दिन पहले कुल 64,003जांच के बाद3,548 नए मामलों का पता चला। घरेलू पृथकवास में रखे गए लोगों की संख्या एक दिन पहले के 7,144 से बढ़कर 7,983हो गई। निरूद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़कर 3,090हो गई।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़